राजस्थान की छिपकलियां
राजस्थान सरीसृपों के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण राज्य है। राजस्थान में सांपों पर काम करने वाले, उन्हें पहचानने व उन्हें बचाने वाले लोग आज बहुत संख्या में मौजूद है, परन्तु छिपकलियों के मामले के स्थिति इतनी सुखद नहीं है, अन्य सरीसृपों की अपेक्षा इन्हें आज भी उतनी तवज्जोह नहीं दी जाती है। आशा है की राजस्थान की छिपकलियों की विविधता को दर्शाती यह पुस्तिका लोगों में छिपकलियों के बारे में जिज्ञासा जाग्रत करें और गलतफहमियां कम करें।
यह प्रयास आपको कैसा लगा, कृपया इस सम्बन्ध में dharmkhandal@gmail.com पर फीडबैक अवश्य प्रेषित करें।
0 Comments