हिरण के सींगों से मिले पक्षियों को पोषण

हिरण के सींगों से मिले पक्षियों को पोषण

PC: Dr. Dharmendra Khandal

हिरणों के बड़े-बड़े, शाखाओं वाले सींगों को ऐंटलर्स कहा जाता है जो हर वर्ष गिरते हैं और फिर से नए उगते हैं। नए उगने वाले सींगों के ऊपर एक मखमली परत पायी जाती है जो सींगों को बढ़ने के लिए पोषण देती है। यह परत एक प्रकार की त्वचा है, जिसमें रक्त वाहिकाएं और नसे भरपूर होती हैं।

PC: Dr. Dharmendra Khandal

ऐंटलर्स के पूरी तरह से विकसित हो जाने के बाद ये परत सूखने तथा धीरे-धीरे हटने लगती और इस परत को ट्री-पाई (Rufous treepie) बहुत चाव से खाते हैं क्योंकि ये ट्री-पाई जैसे पक्षी जिनको प्रोटीन की आवश्यकता होती है के लिए एक अच्छा प्रोटीन युक्त भोजन श्रोत होती है।