Rohida Flowers And The Nectar Robber Sunbird: An Interesting Story Of Pollination

Rohida Flowers And The Nectar Robber Sunbird: An Interesting Story Of Pollination

Sometimes the bright colors of the flowers and sometimes their sweet fragrance attracts bees, insects, butterflies and birds who extract the nectar of flowers, and helps in the process of pollination. Pollination is a process in which the male part of the flower – the pollen grain from the anther, reaches the stigma female part of the flower from some medium (air, water, bird, insect, etc.) and fertilizes the eggs in the ovary.In the desert of Rajasthan, when the Rohida trees undergo mass blooming with yellow, orange and red flowers, during this time, there is an interesting behavior between the red-vented bulbul (Pycnonotus cafer) and the purple sunbird (Cinnyris asiaticus) foraging around these flowers. This behavior shows many interesting aspects of pollination.

Rohida Flowers
Photo By Dr. Dharmendra Khandal

The “Tecomella undulata”, found mainly in Rajasthan, which also has the status of state flower, is found especially in the desert areas of Rajasthan. It is an deciduous tree of the family Bignoniaceae, and similar to ‘Flame of the Forest’ (Butea monosperma), Rohida also undergo ‘mass blooming’, in the spring season. Rohida is of high ecological and economic significance to Rajasthan, especially in the desert regions where it flourishes on sand dunes. . It can tolerate both, extreme low temperatures (about −2 °C) and high temperatures (about 50 °C) which is why it is also probably termed the ‘Desert Teak’ or ‘Marwar Teak’. It is known for its strong and durable wood quality. Today high anthropogenic demand, coupled with the fact that Rohida are ‘slow growers’, has lead to the tree being included in the IUCN Red List of threatened species. Rohida currently faces a high risk of extinction and its future remains uncertain today.

Its flowers are of the shape of a trumpet – from which birds extract nectar in two ways – either by putting their head inside the flowers; Or by making holes through its beak directly on the base of the flowers without aiding pollination. This behavior is also called Nectar robbing’ – a method by which animals extract nectar without coming in contact with the pollen of flowers.

Rohida Flowers
Photo by Dr. Dharmendra Khandal

Bulbul extracts nectar by putting his head inside the flower and while doing so Bulbul’s head, and his black head is painted yellow with pollen dust. Whereas the Sunbird extract nectar by making a small hole at the base of the flower without helping in pollination and this process is called Nectar robbing. The reason why a sunbird steals nectar is that it does not easily reach nectar stored at the base of the flower, because the flower is bigger than the sunbird. Sometimes if she puts her head in the flowers, then the anther filled with pollen do not touch her. Because of which she does not participate in the process of pollination.

For a successful pollination, it is very important to have a morphological compatibility between the shape & size of the flower and the shape & size of the beak and head of the bird. That is, Bulbuls appeared morphologically compatible with these flowers, with their larger heads and comparatively smaller beaks, which is why they needed to completely pop their heads inside the flower for nectar and while doing so, their heads may have come in direct contact with pollen. In comparison, sunbirds having smaller heads and needle-shaped long beak sizes indulged in extracting nectar with minimal contact to pollen in the flowers.

Rohida Flowers
Photo by Dr. Dharmendra Khandal

In this process, the sunbird is completely established as a parasite, but we look deeply, even if the sunbird steals nectar from the flowers, it also indirectly helps in pollination. As during the nectar robbing sunbird visit multiple Rohida flowers at a higher frequency, thus increasing competition and influencing bulbuls to visits multiple trees in adjoining areas. This symbiotic behavior between the birds may indirectly helped Rohida trees in cross pollination.

In fact, both sunbirds and bulbuls play an important role in pollination, but in this case bulbuls can be termed as “true pollinators” and sunbirds are “influencers”. Similar observations have also been given in a research paper entitled, “Nectar robbing positively influences the reproductive success of “Tecomella undulata” where the Purple Sunbirds foraging techniques were correlated to positively affect on cross-pollination in Rohida.

Birds have a very significant role in the process of polination of Rohida  flower
Birds have a very significant role in the process of polination of Rohida Photo by Dr. Dharmendra Khandal

Like the sunbird, the bulbuls also makes holes at the base of the flowers, and two different types of markings are often seen on the flowers falling from the trees – such as small holes on the base of some flowers, and large oval holes in some. By looking at the size of birds, it is clear that small holes are made by sunbirds and large holes are made by bulbul. Apart from this, it is also seen that on coming into contact with the bulbul, many times the soft flowers also broke and fall. It may be that the purpose of the bulbul is not to get nectar from the flowers, but only to break them. If flowers are seen falling from the trees, it is found that most of the flowers are not naturally wilted but broken by birds (especially bulbul), or broken by their carelessness. According to a study done by Dinesh Bhatt and Anil Kumar (Fortkail 17, 2001) on the eating ecology of red-vented bulbul in India, it could be attempts of bulbuls to feed on Rohida petals. On the other hand, these fallen flowers are eaten by Chinkara (Gazella bennettii) and Nilgai (Boselaphus tragocamelus) etc. and this shows the commensalism between the red-vented bulbul and antelope.

So, this time, when rohida flowers blossom in the month of February-March, try to see this behavior between different birds with Rohida flowers.

(Translated from Hindi to English by Ms. Payal Tatwal)

Rohida Flowers And The Nectar Robber Sunbird: An Interesting Story Of Pollination

राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिड़ा एवं उसकी अद्भुत परागण प्रक्रिया

कभी फूलों के चटकीले रंग तो कभी उनकी मधुर सुगंध मधुमक्खियों, भँवरों, तितलियों और पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करती है जो फूलों का मकरंद पीते है,और परागण की महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सहायता करते हैं। परागण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पुष्प के नर भाग-पुंकेसर से परागकण, किसी माध्यम (हवा, पानी , पक्षी, कीट आदि ) से फूल के मादा भाग स्त्रीकेसर तक पहुँचते हैं और अंडाशय में बीजो को निषेचित करता है।

राजस्थान के मरुस्थल में जब रोहिड़े के पेड़ पीले, नारंगी और लाल रंग के फूलों से भर जाते हैं तो इस दौरान इन फूलों पर मंडरा रहे रेड-वेंटेड बुलबुल (Pycnonotus cafer) और पर्पल सनबर्ड (Cinnyris asiaticus) के बीच एक दिलचस्प व्यवहार देखने को मिलता है, यह व्यवहार परागण की प्रक्रिया के कई दिलचस्प पहलुओं पर प्रकाश डालता है।

रोहिड़ा का वृक्ष ( फोटो डॉ. धर्मेंद्र खांडल )

मुख्यतया राजस्थान में पाए जाने वाला वृक्ष “रोहिड़ा”(Tecomella undulata) जिसे राज्य पुष्प का दर्जा भी हासिल है, विशेष रूप से राजस्थान के मरू क्षेत्रों में पाया जाता है। यह बिग्नोनियासी (Bignoniaceae) परिवार का एक पतझड़ी पेड़ है, जिस पर वसंत ऋतु में पलाश के पेड़ के समान, एक साथ बड़े पैमाने पर फूल खिलते हैं। रोहिड़ा, राजस्थान के लिए पारिस्थितिक और आर्थिक महत्व का पेड़ है, विशेष रूप से रेगिस्तानी क्षेत्रों में जहां यह रेत के टीलों पर पनपता है। यह अत्यधिक निम्न तापमान (लगभग -2°C) और उच्च तापमान (लगभग 50°C) दोनों को सहन कर सकता है, और शायद यही कारण है कि इसे ‘डेजर्ट टीक’ या ‘मारवाड़ टीक’ भी कहा जाता है। यह अपनी मजबूत और टिकाऊ लकड़ी की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है । मानव द्वारा उच्च मांग और धीमी गति से बढ़ने के कारण आज यह पेड़ IUCN रेड सूची में शामिल किया जा चुका है और वर्तमान में रोहिड़ा विलुप्त होने की ओर है तथा इसका भविष्य आज अनिश्चित बना हुआ है।

इसके फूल एक तुरही के आकार के होते हैं- जिससे पक्षी दो प्रकार से मकरंद निकालते है- या तो फूलों के भीतर अपना सिर डालकर या फिर परागण में सहायता किये बिना सीधा फूलों के आधार पर अपनी चोंच द्वारा छिद्र बनाकर। इस व्यवहार को ‘मकरंद चोरी’ भी कहा जाता है – यह एक ऐसी विधि है जिसके द्वारा जानवर फूलों के पराग के संपर्क में आए बिना मकरंद निकालते हैं।


पक्षियों द्वारा गिराए गए फूलों को खाते हुए चीतल हिरन (फोटो डॉ. धर्मेंद्र खांडल )

बुलबुल अपना सिर फूल के अंदर डाल कर मकरंद पीती है जबकि सनबर्ड फूल के आधार पर एक छोटा छिद्र करके मकरंद की चोरी करती है I बुलबुल द्वारा मकरंद पीते समय परागकण उसके सिर पर चिपक जाते हैं, परन्तु सनबर्ड परागण में सहायता किये बिना मकरंद निकालती है। यही प्रक्रिया मकरंद की चोरी (Nectar robbing) कहलाती है I इस प्रक्रिया के दौरान बुलबुल के सिर पर परागकण चिपक जाते हैं ,और उसका काला सिर पराग कणों से पीले रंग में रंग जाता है।
सनबर्ड के मकरंद चोरी करने का कारण है की वह आसानी से फूल के आधार पर संग्रहित मकरंद तक नहीं पहंचती है, क्योंकि फूल का आकार सनबर्ड की तुलना में बड़ा होता है कभी कभार यदि वह अपना सिर फूलों में डालती भी है तो परागकण से भरे परागकोश उसे छू नहीं पाते हैं I जिस कारण वह परागण की प्रक्रिया में भागीदारी नहीं निभाती है।

एक सफल परागण के लिए, फूल के आकार व संरचना और पक्षी की चोंच व सिर के आकार के बीच एक प्रकार की समरूपता होनी बहुत जरूरी है। अर्थात बुलबुल अपने बड़े सिर और छोटी चोंच के कारण रोहिड़ा के फूलों के साथ समरूप है क्योंकि छोटी चोंच के कारण उनको अपने सिर को पूरी तरह से फूल के भीतर ले जाना पड़ता है और ऐसा करते समय, उनके सिर परागकोष के सीधे संपर्क में आते है। वहीं दूसरी ओर सनबर्ड्स अपने छोटे सिर और लम्बी चोंच के कारण फूलों के परागकोष के संपर्क में आये बिना मकरंद निकाल ले जाती है।


रोहिड़े के फूल (फोटो डॉ. धर्मेंद्र खांडल)


इस प्रक्रिया में सनबर्ड तो मानो पूरी तरह से एक परजीव के रूप में स्थापित हो गयी परन्तु गहराई से देखें तो भले ही सनबर्ड फूलों से मकरंद की चोरी करती है परन्तु फिर भी अप्रत्यक्ष रूप से परागण में सहायता भी करती है। क्योंकि मकरंद चोरी के दौरान सनबर्ड ज्यादा से ज्यादा फूलों पर जाती है, जिससे वह बुलबुल के लिए मकरंद संघर्ष को बढाकर, उसे आसपास के कई फूलों और पेड़ों पर जाने के लिए मजबूर करती है। सनबर्ड और बुलबुल के बीच का यह संघर्ष, अप्रत्यक्ष रूप से रोहिड़े के पेड़ों को परपरागण (cross pollination) में मदद करता है।

वास्तव में सनबर्ड और बुलबुल दोनों ही परागण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन इस मामले में बुलबुल को “सच्चा परागणक” (true pollinators) और सनबर्ड्स को “प्रेरक” कहा जा सकता है। इसी प्रकार की टिप्पणियों को एक शोध पत्र में भी दिया गया है, जिसका शीर्षक है, “नेक्टर रॉबिंग पॉजिटिव इन्फ्लुएंस द रिप्रोडक्टिव सक्सेस ऑफ टेकोमेला अंडुलाटा” जहां पर्पल सनबर्ड रोहिड़ा में परपरागण को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं।


फोटो डॉ. धर्मेंद्र खांडल

सनबर्ड की भांति बुलबुल भी फूलों के आधार पर छिद्र बनाती है एवं पेड़ो से गिरे फूलों पर अक्सर दो अलग-अलग प्रकार के चिह्न देखने को मिलते हैं । जैसे कुछ फूलों के आधार पर छोटे-छोटे छिद्र, तो कुछ में बड़े अंडाकार छिद्र। पक्षियों के आकार को देख कर यह स्पष्ट समझ आता है कि छोटे छिद्र सनबर्ड द्वारा तथा बड़े छिद्र बुलबुल द्वारा किये जाते हैं। इसके अलावा, यह भी देखा जाता है की बुलबुल के संपर्क में आने से कई बार कोमल फूल टूट कर गिर भी जाते है। हो सकता है की बुलबुल का उद्देश्य फूलों से मकरंद निकालना नहीं बल्कि सिर्फ उन्हें तोडना है। यदि पेड़ों से नीचे गिरे हुए फूलों को देखा जाये तो यह पाया जाता है की, अधिकांश फूल प्राकृतिक रूप से मुरझा कर नहीं बल्कि पक्षियों (विशेषरूप से बुलबुल) द्वारा तोड़े हुए हैं , अथवा उनकी लापरवाही से टूटे हुए हैं। दिनेश भट्ट और अनिल कुमार (Fortkail 17, 2001) द्वारा भारत में रेड-वेंटेड बुलबुल के खाने की पारिस्थितिकी पर किये गए अध्ययन के अनुसार यह बुलबुल द्वारा फूलों की पंखुड़ियों को खाने के प्रयासों के संकेत हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पेड़ों से गिरे हुए इन फूलों को चिंकारा (Gazella bennettii) एवं नीलगाय (Boselaphus tragocamelus) आदि खाते हैं तथा यह रेड-वेंटेड बुलबुल और एंटीलोप के बीच सहभोजिता (commensalism) की प्रक्रिया को दर्शाता है।


फोटो डॉ. धर्मेंद्र खांडल

तो इस बार जब फरवरी- मार्च माह में जब रोहिड़ा पर फूल आये तो प्रयास करना की आप विभिन्न पक्षियों के साथ रोहिड़ा के मध्य होने वाले इस व्यवहार को देख सकें।