Kharchia Wheat : Red Indigenous Wheat Of Pali-Marwar For Saline Soils

Kharchia Wheat : Red Indigenous Wheat Of Pali-Marwar For Saline Soils

While working with farmers in Pali district I came across a local land race of wheat which is popularly known as kharchia wheat in the entire district. It is a very interesting to know as to how this variety get this name. Actually the origin of this wheat is from Kharchi village and the village was named kharchi due to high salt content in the soil and water available here.In local dilalect kharch means salt. Kharchia wheat is universally recognized as highly salt tolerant wheat genotype. This local land race is extensively used for the development of high yielding saline resistant variety namely Kharchia 65, KRL 1-4, KRL 39 and KRL 19. The metabolism and uptake of mineral get affected due to high concentration of salt in the soil. However, Kharchia can withstand the effects of salinity more efficiently. This is being used as the base material for the development of salt tolerant wheat variety not only in India but in other countries as well. Considering its potential value for future Crop Improvement programme, it has been registered in the NBPGR, New Delhi by the Directorate of Wheat Research, Karnal vide registration number INGR 99020. The Kharchia wheat is grown in kharchi village for a number of generations. The main region of growing this cultivar is high tolerance of salinity. Very low irrigation is required for kharchia wheat than other hybrid wheat varieties and at places where water is not available. It is also grown as rain fed on conserved soil moisture. Another feature of this variety is the plants are tall with more straw content so that the farmer gets more fodder along with grains for feeding to animals. The animals like the straw of kharchia wheat more than other wheat straw.

USES OF KHARCHIA WHEAT :

  1. It is primarily used for making chapatis. Taste of chapati is sweet and stays fresh for longer time.
  2. It is also used for making Dalia. Dalia is very tasty and fed to pregnant lady before and after delivery for better health care of mother.
  3. In storage no insect- pests are attracted on grains, hence it can be stored for long duration.
  4. It has high water use efficiency hence Dalia prepared from kharchia is very tasty and nutritive.
  5. It is also used for making ladoos by mixing sugar or jaggery with dry fruits which are used for feeding pregnant women.
  6. Used for making bati and churma (famous Rajasthani dishes).

Realizing the importance of this local land race we documented and applied for the PPV&FR Authority, New Delhi Plant Genome Saviour Community (PGSC) Award for kharchi village community . These awards are conferred every year to group of farmers and particularly the tribal and rural communities engaged in conservation, improvement and preservation of genetic resources of economic plants and their wild relatives particularly in the areas identified as agro bio-diversity hot-spots.  The Authority constituted six teams for on-spot verification of the activities of the applicants finalized for Plant Genome Savior Community (PGSC) Awards, 2012-13. Finally the community of farmers, Kharchi village got this prestigious award which consist of a cash of Rs. 10 lakh, a citation and a memento which are given away by Honorable Agriculture Minister in a special function convened by the Authority at NASC Complex, New Delhi.

farmer with kharchia wheat
FARMER COUPLE WITH PREPARATIONS MADE FROM KHARCHIA WHEAT

ABOUT KHARCI VILLAGE

LOCATION

Kharchi village is located 32 Km towards East from district headquarters Pali. It is a Gram Panchayat and has major contribution in the cultivation of Kharchia wheat. The total geographical area of this panchayat is about 12,224 sq km. Out of which 85 per cent of land area is used for agricultural practices with only four percent is irrigated area. Livestock is also one of the important sector allied with agriculture. The agro based industrial sectors of this district includes mainly henna industries, dal industries and milk processing plant.

kharchia wheat growing area in rajasthan

Kharchi has its own historical background during the time of Jog Maya Mandir. At that time, Kharchi village was the main business centre and marketing place for surrounding three villages and Panchayat Samiti Marwar Junction. This village and its surrounding land is so much affected by salt that it seems that someone had deposited a salt layer on the soil. Due to deposition of salt the land turns white from above and locally it is called as Kharach so by this character the village got the name Kharchi. Agriculture is the main occupation of the village people. Cluster bean, Moong, Til are grown in Kharif and Kharchia Wheat, Chickpea, Cumin, and Barley in Rabi is the major agricultural crops. Dairy sector is emerging in the village and currently the village is producing about 2500 litters milk per day and main animals like cattle, buffalo, sheep and goat. Ber, aonla and lahsora are the main horticultural crops of Kharchi village.

CLIMATIC CONDITIONS Arid to Semi-arid, 20-250 C
SOIL TYPE Loam to sandy loam, salinity is predominant
SEED RATE100-120 kg/ha (depending on soil type).
METHOD OF SOWING Under conserved moisture conditions Under irrigated condition: 4-5 irrigation
YIELD16-32 qt/ha. (Depending upon the quality of salinity of soil and water indicating the lowest and highest yield)
MAJOR PESTSTermites
DISEASEYellow rust, Black smut

 

QUALITY PARAMETERS OF KHARCHIA WHEAT:

S.N.CHARACTERISTICSKHARCHIA WHEATNORMAL WHEAT
1.Grain ColorRedGenerally Amber
2.Grain TextureSemi-HardSemi Hard To Hard
3.Chapati1.Soft (soft for eating and can be used for two days)
2. Chapati prepared in morning is used with butter milk in the after noon gives more taste
1.Soft-semi-soft (can be used up to 4-5 hours on the same day only
2. Soft-semi-soft (can be used up to 4-5 hours on the same day only
4.Dalia1.Absorbs plenty of water for cooking and gives more quantity after cooking.
2. Gives more taste due to absorption of more water
1.Absorbs less water
2.less tasty as compared to kharchia wheat
5.BranMore branLess bran
6.Khichdi (Dalia+dal +ghee)Given to the pregnant ladies, being light, there is less pressure on other body parts. It is light for stomach, increases blood and gives energy.Normal
7.Salt affected water YieldHigh production 16-32 qt/haLow production 10-15q/ha
8.Straw yieldMore due to tallnessLess due to short height
9.Marketing approachUsed by local people migrants from this region prefer to purchase bulk stock for the entire year from illagers/growers directly.Well established market channels.
farmers receiving award for growing kharchia wheat
FARMERS OF KHARCHIA VILLAGE RECEIVING AWARD

Since, the land of the village is mostly saline, therefore, Kharchia a local land race of wheat is cultivated in the village Kharchi and adjoining area in Pali District of Rajasthan. The Kharchi village is having 1200 bighas under kharchia wheat. The average yield of the Kharchia wheat is about 16-30 quintal per hactare. The yield potential is lower when cultivated in the saline soil and the yield increases, if the irrigation facilities are available and land is normal. The farmers only use Farm Yard Manure (FYM) in the fields. The Kharchia wheat is cultivated on conserved moisture mostly and without use of chemical fertilizers. Kharchia local is shared with surrounding villages and therefore it is cultivated in the neighborhood villages. The village is also visited by farmers of other places like Chennai, Pune, Bangalore, Hyderabad who visit them for purchase of Kharchia wheat for consumption and sowing purpose, who are well aware about its quality. Most of the villagers have confirmed the information about the Kharchia wheat landrace and its salient features. Out of interaction from the women folk, it was ascertained that the Kharchia wheat land race is very nutritive and healthy and the laddu and barfi are also made out of flour of Kharchia wheat by adding sugar and dry fruits.  These laddu’s are given as a nutritive dish to the mother of the infants (newly born baby) a week or ten days after delivery. The dalia and lapsi are also commonly used in the houses for daily use in the breakfast. It was also informed by the women that the wheat flour absorbs high quantity of water in the kneading of dough and the keeping quality of chapatti remain fresh within 24 hours and never dries up like other wheat varieties.

राजस्थान का विशालतम बरगद

राजस्थान का विशालतम बरगद

बरगद का राजस्थान में बहुत सम्मान होता है। बरगद को राजस्थान में बड़, बड़ला, वड़ला आदि स्थानीय नामों से जाना जाता है। आमतौर पर बरगद को राज्य में संरक्षित वृक्ष का दर्जा प्राप्त है। विशाल व गहरी छाया प्रदान करने से राज्य में सभी जगह इसे उगाने-बचाने के प्रयास होते रहते हैं। बरगद फाईकस वंश का वृक्ष है। बरगद एवं इसके वंश ‘‘फाईकस’’ की राजस्थान से जुड़ी अच्छी जानकारी एलमिडा(1), मेहता(2), सुधाकर एवं साथी (3), शेट्टी एवं पाण्डे (4), शेट्टी एवं सिंह(5), शर्मा एवं त्यागी (6) एवं शर्मा (7) से मिलती है। लेकिन उक्त संदर्भों में मादड़ी गांव में विद्यमान राजस्थान के सबसे विशाल बरगद वृक्ष के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।  

दक्षिणी राजस्थान में उदयपुर जिले की झाड़ोल तहसील के मादड़ी गाँव में राजस्थान राज्य का सबसे विशाल आकार-प्रकार का एवं सम्भवतः सबसे अधिक आयु वाला भी बरगद वृक्ष विद्यमान है। इस बरगद को देखने हेतु उदयपुर-झाड़ोल सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए झाड़ोल से 10 किमी. पहले एवं उदयपुर से 40 किमी. दूर पालियाखेड़ा गाँव से आगे लगभग 25 किमी. दूर स्थित मादड़ी गाँव पहुँचना पड़ता है। मादड़ी से खाटी-कमदी गाँव जाने वाली सड़क के किनारे (गाँव के पूर्व-दक्षिण छोर पर) यह बरगद विद्यमान है। इस बरगद के नीचे एक हनुमान मंदिर स्थित होने से इसे स्थानीय लोग ‘‘हनुमान वड़ला’’ कहते है। स्थानीय जनमानस का कहना है कि इस वृक्ष की आयु लगभग 600 वर्ष है।

दक्षिणी राजस्थान में बरगद, पीपल, खजूर, महुआ, आम, जोगन बेल आदि सामाजिक रूप से संरक्षित या अर्द्ध-संरक्षित प्रजातियाँ हैं। संरक्षण के कारण इन प्रजातियों के वृक्ष/लतायें दशकों एवं शताब्दियों तक सुरक्षा पाने से विशाल आकार के हो जाते हैं एवं कई बार एक प्रसिद्ध भूमि चिन्ह बन जाते हैं। जाड़ा पीपला (बड़ा पीपल), आड़ा हल्दू (तिरछा गिरा हुआ हल्दू), जाड़ी रोहण (बड़े आकार की रोहण,) खाटी कमदी (खट्टे फल वाला जंगली करौंदा) आदि हाँलाकि संभाग में गांवों के नाम हैं लेकिन ये नाम वनस्पतियों एवं उनके कुछ विशेष आकार-प्रकार व गुणों पर आधारित हैं। मादड़ी गाँव का ‘‘हनुमान वड़ला’’ भी एक सुस्थापित भूमि चिन्ह है तथा स्थानीय लोग विभिन्न गाँवों व जगहों तक पहुँचने का उनका रास्ता ढूँढ़ने व बताने में इस भूमि चिन्ह का उपयोग करते हैं।

मादड़ी गाँव के बरगद में कई विशेषतायें देखी गई हैं। इस बरगद में शाखाओं से निकलकर लटकने वाली प्रोप मूल के बराबर हैं। पूरे वृक्ष की केवल एक शाखा से एक प्रोप मूल सीधी नीचे आकर भूमि से सम्पर्क कर खम्बे जैसी बनी है। इस जड़ का 2015 में व्यास 15.0 से.मी. तथा ऊँचाई लगभग 3.0 मी. की थी। यह जड़ भूमि पर गिरी शाखा क्रमांक 4/2 से निकली हैं (चित्र-1) । इस जड़ के अलावा कुछ शाखाओं में बहुत पतली-पतली हवाई जड़ें निकली है जो हवा में ही लटकी हुई हैं तथा वर्ष 2016 तक भी भूमि के सम्पर्क में नहीं आई हैं।

चूँकि मादड़ी गाँव के बरगद में हवाई जड़ों का अभाव है अतः क्षैतिज दिशा में लम्बी बढ़ती शाखाओं को सहारा नहीं मिला । फलतः शाखाओं की लकड़ी, पत्तियों एवं फलों के वजन ने उन पर भारी दबाव डाला । इस दबाव एवं सम्भवतः किसी तूफान के मिले-जुले कारण से चारों तरफ बढ़ रही विशाल शाखाएँ टूट कर भूमि पर गिर गई होंगी। यह भी हो सकता है कि मुख्य तने में सड़न होने से ऐसा हुआ होगा । लेकिन यह तय है कि जब शाखायें टूट कर गिरी होंगी वह वर्षा ऋतु या उसके आसपास का समय रहा होगा । क्योंकि यदि गर्मी या सर्दी के मौसम में ये शाखायें टूटती तो ये सब पानी के अभाव में सूख जाती । वर्षा ऋतु में टूट कर भूमि पर गिरने से, गीली भूमि में जहाँ-जहाँ ये छूई, वहाँ-वहाँ जड़ें निकलकर भूमि के सम्पर्क में आ गई । चूंकि वर्षा में हवा की उच्च आद्रता होती है अतः आद्रता ने भी टूटी शाखाओं को निर्जलीकृत होने से बचाने में मदद की । पुख्ता सूचनायें हैं कि ये शाखायें सन 1900 से पूर्व टूटी हैं। 80 वर्ष के बुजुर्ग बताते हैं कि वे बचपन से इन्हें ऐसे ही देख रहे हैं। यह घटना सम्भवतः बहुत पहले हुई होगी क्योंकि मुख्य तने से नीचे गिरी शाखाओं के वर्तमान आधार (निचला छोर) की दूरी 24.0 मी. या इससे भी अधिक है। यानी तने व नीचे गिरी शाखा के आधार के बीच 24.0 मी. तक का बड़ा अन्तराल है। यह अन्तराल टूटे छोर की तरफ से धीरे-धीरे सड़न प्रक्रिया जारी रहने से प्रकट हुआ है। टूटी गिरी शाखाओं के आधार सूखने से कुछ सिकुड़े हुए, खुरदरे, छाल विहीन होकर धीमी गति से सड़ रहे हैं। वर्षा में इनमें सड़ान प्रक्रिया तेज हो जाती है। यानी शाखाएं निचले छोर पर सड़ती जा रही है एवं उपरी छोर पर वृद्धि कर आगे बढ़ती जा रही हैं। नीचे गिरी शाखायें अपनी पूरी लम्बाई में जीवित नहीं है। उनके आधार का टूटे छोर की तरफ कुछ भाग मृत है तथा कुछ आगे जाकर जीवित भाग प्रारम्भ होता है। 

वर्ष 1992 में इस बरगद की भूमि पर विभिन्न आकार की गिरी हुई कुल शाखाओं की संख्या 12 थी । इन शाखाओं में कुछ-कुछ द्विविभाजन जैसा नजर आता है जो अब भी विद्यमान है। ये शाखायें अरीय विन्यास में मुख्य तने से अलग होकर चारों तरफ त्रिज्याओं पर भूमि पर पड़ी हैं। क्षैतिज पड़ी शाखायें भूमि को छूने के उपरान्ह प्रकाश की चाह में उपर उठी हैं लेकिन वजन से फिर नीचे की तरफ झुककर भूमि को छू गई हैं। छूने के उपरान्त फिर प्रकाश की तरफ ऊँची उठी हैं। कई शाखायें तो दो बार तक भूमि को छू चुकी हैं। यानी शाखाएं ‘‘उपर उठने, फिर भूमि को  छू जाने, फिर उठने, फिर भूमि को छू जाने’’ का व्यवहार कर रेंगती सी बाहर की तरफ वृद्धि कर रही हैं। भूमि को छू कर ऊपर उठने से दो छूने के बिन्दुओं के बीच तना ‘‘कोन ’’ जैसा नजर आता है। जब शाखायें भूमि पर गिरी थी, वह लम्बाई अपेक्षाकृत अधिक सीधी थी लेकिन भूमि पर गिरने के बाद की लम्बाई ‘‘जिग-जैग‘‘ है जो शाखाओं के झुकने व पुनः उठने से प्रकट हुआ है। भूमि पर शाखाओं का फैलाव उत्तर-दक्षिण दिशा में लगभग 117 मी. एवं पूर्व-पश्चिम दिशा में लगभग 111 मी. है । इस तरह औसत व्यास 114 मी. होने से छत्र फैलाव लगभग 1.02 हैक्टर है।

चित्र-1 : मादड़ी ग्राम में स्थित बरगद के वृक्ष का रेखांकित विन्यास

बरगद की नीचे पड़ी टहनियों के बीच से एक पगडंडी मादड़ी से ‘‘घाटी वसाला फला’’ नामक जगह जा रही है । इस पगडंडी के पास से उत्तरी छोर की पहली टहनी को क्रम संख्या 1 देते हुए आगे बढ़ते हैं तो भूमि पर कुल 12 शाखायें पड़ी हैं (चित्र-1)। क्रमांक 4 व 7 की शाखायें जोड़े में हैं। जिनको चित्र 1 में क्रमशः 4/1, 4/2, 7/1 व 7/2 क्रमांक दिया गया है। इनके नीचे के हिस्से को सड़ते हुए दुफंक बिन्दु को छू जाने से ऐसा हुआ है। शाखा क्रमांक 5 व 6 सम्भवतः शाखा क्रमांक 4 की उपशाखा 4/2 से अलग होकर बनी हैं। शाखा 4/2 में एक दुफंके से जुड़ा एक सड़ता हुआ ठूँठ ठ1 है जिसका घेरा 54 सेमी. है। इससे कुछ मीटर दूर शाखा क्रमांक 6 भूमि पर पड़ी है जिसके प्रथम छोर से जड़ें निकलकर भूमि में घुसी हुई हैं। प्रकृति में यह देखने को मिलता है कि शाखाओं का व्यास नीचे से ऊपर की तरफ क्रमशः घटता जाता है। अतः उसकी परिधि भी घटती है लेकिन इस सिद्धान्त का इस बरगद में उल्लंघन हुआ है। इसी तरह क्रमांक 5 शाखा भी शाखा 4/2 की पुत्री शाखा है। भविष्य में सड़ाने के कारण अनेक पुत्री शाखायें अपनी मातृ शाखाओं से अलग हो जायेंगी। मुख्य तने पर एकदम सटकर चारों तरफ से लटकती प्रोप जड़ें आपस में व तने से चिपक गई है एवं वास्तविक तना अब दिखाई नहीं देता है। चिपकी मूलों सहित तने का घेरा 21.0 मी. है जिसे 12 व्यक्ति बांह फैलाकर घेर पाते हैं। तने पर अभी 5 शाखायें और विद्यमान हैं जो हवा में फैलकर अपना अस्तित्व बनाए हुए हैं। यह भी यहां दर्शनीय है कि तने से एकदम सटकर तो प्रोप मूल पैदा हुई हैं लेकिन वे आगे शाखाओं पर पैदा नहीं हुई हैं । 

इस बरगद को सुरक्षा देने हेतु ग्राम पंचायत ने परिधि पर वृत्ताकार घेरा बनाते हुए लगभग 1.5 मी. ऊँची पक्की दिवार बना दी है। मादड़ी से ‘‘घाटी वसाला फला’’ को जाने वाला सीमेन्ट – कंक्रीट रोड़ बरगद के नीचे से निकला है तथा प्रवेश व निकास पर लोहे का फाटक लगाया है। एक फाटक पश्चिम दिशा में भी लगाया है। बरगद हल्के ढाल वाले क्षेत्र में स्थित है। आसपास की भूमि का ढाल पश्चिम से पूर्व दिशा में होने से पानी भराव को बाहर निकालने हेतु पूर्व दिशा में दिवार में एक ‘‘मोरा’’ भी छोड़ा गया है। पंचायत ने यहाँ कई अन्य भवन भी बना दिये है । 

पंचायत ने जो पक्की दिवार बनाई है उस घेरे के अन्दर 10 शाखायें है तथा 2 शाखायें जो पश्चिम दिशा में है, पक्की दिवार के बाहर हैं । एक शाखा क्रमांक 10 पूरी तरह बाहर है तथा क्रं.11 का अशाखित हिस्सा अन्दर है तथा शाखित हिस्सा दिवार के बाहर है। यहां तने को दिवार में रखते हुए चिनाई की गई है (चित्र 1) ।

दिन व रात फाटक खुले होने से बच्चे दिनभर नीचे गिरी शाखाओं पर खेलते रहते हैं एवं पत्तियों व टहनियों को तोड़ते रहते हैं। शाखाओं के अन्तिम छोरों को आगे बढ़ने से रोकने हेतु चारों तरफ के खेत मालिकों ने जगह-जगह उनको काट दिया है। इससे आगे बढ़ते छोर रूक गये है एवं सड़न का शिकार होने लगे हैं। यदि इस बरगद को पूर्व से सुरक्षा मिली होती तो यह और विशाल हो गया होता ।

भूमि पर पड़ी शाखाओं में वृद्धि प्रकार

आमतौर पर प्रकृति में शाखाओं का व्यास धीरे-धीरे घटता जाता है लेकिन भूमि पर पड़ी शाखाओं में द्वितीयक वृद्धि अलग तरह से हुई है। यदि एक शाखा भूमि को दो जगह छुई है, तो छूने के बिन्दु पर या तुरन्त बाद जो शाखायें उर्ध्व दिशा में बढ़ी हैं उन शाखाओं में अत्यधिक मोटाई है। लेकिन छूने के दोनों बिन्दुओं के बीच अगले छूने के बिन्दु से पहले शाखा की मोटाई काफी कम है।

सड़न प्रक्रिया

भूमि पर पड़ी शाखायें अपने निचले छोर पर सड़न से ग्रसित हैं । यह सड़न वहाँ पहुँच कर रूकती है जहाँ पर तने ने जड़ें निकालकर भूमि से सम्पर्क कर लिया है। यह भी देखा गया है कि वे क्षैतिज शाखायें जिनकी कोई उपशाखा भूमि क्षरण से आ रही मिट्टी के नीचे आंशिक या पूरी तरह दूर तक दब गई हैं, वे सड़न का शिकार हो गई लेकिन जिन्होंने हवा में रहते हुये भूमि को छुआ है वे सड़ने से बच गई हैं । वैसे तो शाखाओं में सड़न आमतौर पर नीचे से उपर की तरफ बढ़ रही है । जैसे ही किसी शाखा में सड़न दुफंक बिन्दु पर पहुंचती है, वह दो शाखाओं में विभाजित हो जाती है। यह क्रम आगे से आगे चलता रहता है । अधिकांश शाखाओं में सड़न नीचे से ऊपर तो चल रही है, लेकिन कुछ में अचानक आगे कहीं बीच में भी सड़न प्रारम्भ हो रही है। जिससे सड़न बिन्दु के दोनों तरफ जीवित भाग विद्वमान है। सड़न की प्रक्रिया आगे बढ़ने से शाखा का बीच का हिस्सा गायब दिख रहा है। यहां सड़न नीचे से ऊपर व ऊपर से नीचे दोनों दिशाओं में जा रही है । सड़ने की प्रक्रिया से अनुमान है कि प्रथम बार जब शाखाएं भूमि पर गिरी थी, उनकी संख्या और भी कम रही होगी तथा आने वाले दशकों में सड़न प्रक्रिया के जारी रहने से शाखाओं की संख्या बढ़ती रहेगी ।  

मादड़ी गांव के बरगद का महत्त्व

चूँकि यह राज्य का सबसे विशाल बरगद है अतः परिस्थितिकीय पर्यटन की यहाँ बड़ी संभावना है। इस बरगद से मात्र 3 किमी. दूर जोगन बेल दर्रा नामक जगह में राज्य की सबसे बड़े आकार की जोगन बेल भी स्थित है । अतः फुलवारी की नाल अभयारण्य जाने वाले पर्यटकों को यहाँ भी आकर्षित किया जा सकता है। इससे न केवल ग्राम पंचायत को आय अर्जित होगी अपितु स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिलेगा साथ ही प्रकृति संरक्षण मुहिम को भी बल मिलेगा ।

मादड़ी गांव के बरगद को संरक्षित करने हेतुु सुझाव

  • पक्की दीवार को हटाकर मूल स्वरूप लगाया जावे एवं चेन लिंक फेंसिंग की जावे।जो शाखा चिनाई में आ गई है उसको स्वतंत्र किया जाना जरूरी है।
  • कोई भी शाखा फेंसिंग से बाहर नहीं छोड़ी जावें।
  • बरगद में चढ़ने, झूला डालने, पत्ते तोड़ने, शाखा काटने, नीचे व आसपास मिट्टी खुदाई करने आदि की मनाही की जानी चाहिये।
  • बरगद की नीचे सड़क पर आवागमन रोका जावे।लोगों को आने-जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग दे दिया जावे।
  • चारों तरफ के खेतों की भूमि का अधिग्रहण किया जावे एवं बरगद शाखाओं को आगे बढ़ने दिया जावें या लोगों का सहयोग लिया जावे कि उनके खेत की तरफ बढ़ने पर बरगद को नुकसान न पहुँचावें। खेती को हुए नुकसान की भरपाई किसानों को मुआवजा देकर किया जा सकता है।
  • जिन छोरों पर सड़न जारी है उनका कवकनाशी से उपचार कर कोलतार पोता जावे। इसे कुछ अन्तराल पर दोहराते रहना जरूरी है।
  • इस बरगद के पास विद्युत लाईन, टावर, बहुमंजिला इमारत आदि नहीं होनी चाहियें। आसपास कोई अग्नि दुर्घटना भी नहीं होने देने की व्यवस्था की जावे।
  • इसके आसपास भूमि उपयोग पैटर्न को बदला नहीं जावे।
  • उचित प्रचार‘-प्रसार, जन जागरण निरन्तर होना चाहिये।वृक्ष की जैवमिती की जानकारी देते हुये बोर्ड प्रदर्शित किया जावे।
  • प्रबन्धन राज्य वन विभाग व पर्यटन विभाग को सौंप दिया जाना चाहिये। लेकिन पंचायत के हितों की सुरक्षा की जानी चाहिये।

 

Rohida Flowers And The Nectar Robber Sunbird: An Interesting Story Of Pollination

Rohida Flowers And The Nectar Robber Sunbird: An Interesting Story Of Pollination

Sometimes the bright colors of the flowers and sometimes their sweet fragrance attracts bees, insects, butterflies and birds who extract the nectar of flowers, and helps in the process of pollination. Pollination is a process in which the male part of the flower – the pollen grain from the anther, reaches the stigma female part of the flower from some medium (air, water, bird, insect, etc.) and fertilizes the eggs in the ovary.In the desert of Rajasthan, when the Rohida trees undergo mass blooming with yellow, orange and red flowers, during this time, there is an interesting behavior between the red-vented bulbul (Pycnonotus cafer) and the purple sunbird (Cinnyris asiaticus) foraging around these flowers. This behavior shows many interesting aspects of pollination.

Rohida Flowers
Photo By Dr. Dharmendra Khandal

The “Tecomella undulata”, found mainly in Rajasthan, which also has the status of state flower, is found especially in the desert areas of Rajasthan. It is an deciduous tree of the family Bignoniaceae, and similar to ‘Flame of the Forest’ (Butea monosperma), Rohida also undergo ‘mass blooming’, in the spring season. Rohida is of high ecological and economic significance to Rajasthan, especially in the desert regions where it flourishes on sand dunes. . It can tolerate both, extreme low temperatures (about −2 °C) and high temperatures (about 50 °C) which is why it is also probably termed the ‘Desert Teak’ or ‘Marwar Teak’. It is known for its strong and durable wood quality. Today high anthropogenic demand, coupled with the fact that Rohida are ‘slow growers’, has lead to the tree being included in the IUCN Red List of threatened species. Rohida currently faces a high risk of extinction and its future remains uncertain today.

Its flowers are of the shape of a trumpet – from which birds extract nectar in two ways – either by putting their head inside the flowers; Or by making holes through its beak directly on the base of the flowers without aiding pollination. This behavior is also called Nectar robbing’ – a method by which animals extract nectar without coming in contact with the pollen of flowers.

Rohida Flowers
Photo by Dr. Dharmendra Khandal

Bulbul extracts nectar by putting his head inside the flower and while doing so Bulbul’s head, and his black head is painted yellow with pollen dust. Whereas the Sunbird extract nectar by making a small hole at the base of the flower without helping in pollination and this process is called Nectar robbing. The reason why a sunbird steals nectar is that it does not easily reach nectar stored at the base of the flower, because the flower is bigger than the sunbird. Sometimes if she puts her head in the flowers, then the anther filled with pollen do not touch her. Because of which she does not participate in the process of pollination.

For a successful pollination, it is very important to have a morphological compatibility between the shape & size of the flower and the shape & size of the beak and head of the bird. That is, Bulbuls appeared morphologically compatible with these flowers, with their larger heads and comparatively smaller beaks, which is why they needed to completely pop their heads inside the flower for nectar and while doing so, their heads may have come in direct contact with pollen. In comparison, sunbirds having smaller heads and needle-shaped long beak sizes indulged in extracting nectar with minimal contact to pollen in the flowers.

Rohida Flowers
Photo by Dr. Dharmendra Khandal

In this process, the sunbird is completely established as a parasite, but we look deeply, even if the sunbird steals nectar from the flowers, it also indirectly helps in pollination. As during the nectar robbing sunbird visit multiple Rohida flowers at a higher frequency, thus increasing competition and influencing bulbuls to visits multiple trees in adjoining areas. This symbiotic behavior between the birds may indirectly helped Rohida trees in cross pollination.

In fact, both sunbirds and bulbuls play an important role in pollination, but in this case bulbuls can be termed as “true pollinators” and sunbirds are “influencers”. Similar observations have also been given in a research paper entitled, “Nectar robbing positively influences the reproductive success of “Tecomella undulata” where the Purple Sunbirds foraging techniques were correlated to positively affect on cross-pollination in Rohida.

Birds have a very significant role in the process of polination of Rohida  flower
Birds have a very significant role in the process of polination of Rohida Photo by Dr. Dharmendra Khandal

Like the sunbird, the bulbuls also makes holes at the base of the flowers, and two different types of markings are often seen on the flowers falling from the trees – such as small holes on the base of some flowers, and large oval holes in some. By looking at the size of birds, it is clear that small holes are made by sunbirds and large holes are made by bulbul. Apart from this, it is also seen that on coming into contact with the bulbul, many times the soft flowers also broke and fall. It may be that the purpose of the bulbul is not to get nectar from the flowers, but only to break them. If flowers are seen falling from the trees, it is found that most of the flowers are not naturally wilted but broken by birds (especially bulbul), or broken by their carelessness. According to a study done by Dinesh Bhatt and Anil Kumar (Fortkail 17, 2001) on the eating ecology of red-vented bulbul in India, it could be attempts of bulbuls to feed on Rohida petals. On the other hand, these fallen flowers are eaten by Chinkara (Gazella bennettii) and Nilgai (Boselaphus tragocamelus) etc. and this shows the commensalism between the red-vented bulbul and antelope.

So, this time, when rohida flowers blossom in the month of February-March, try to see this behavior between different birds with Rohida flowers.

(Translated from Hindi to English by Ms. Payal Tatwal)

Rohida Flowers And The Nectar Robber Sunbird: An Interesting Story Of Pollination

राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिड़ा एवं उसकी अद्भुत परागण प्रक्रिया

कभी फूलों के चटकीले रंग तो कभी उनकी मधुर सुगंध मधुमक्खियों, भँवरों, तितलियों और पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करती है जो फूलों का मकरंद पीते है,और परागण की महत्वपूर्ण प्रक्रिया में सहायता करते हैं। परागण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पुष्प के नर भाग-पुंकेसर से परागकण, किसी माध्यम (हवा, पानी , पक्षी, कीट आदि ) से फूल के मादा भाग स्त्रीकेसर तक पहुँचते हैं और अंडाशय में बीजो को निषेचित करता है।

राजस्थान के मरुस्थल में जब रोहिड़े के पेड़ पीले, नारंगी और लाल रंग के फूलों से भर जाते हैं तो इस दौरान इन फूलों पर मंडरा रहे रेड-वेंटेड बुलबुल (Pycnonotus cafer) और पर्पल सनबर्ड (Cinnyris asiaticus) के बीच एक दिलचस्प व्यवहार देखने को मिलता है, यह व्यवहार परागण की प्रक्रिया के कई दिलचस्प पहलुओं पर प्रकाश डालता है।

रोहिड़ा का वृक्ष ( फोटो डॉ. धर्मेंद्र खांडल )

मुख्यतया राजस्थान में पाए जाने वाला वृक्ष “रोहिड़ा”(Tecomella undulata) जिसे राज्य पुष्प का दर्जा भी हासिल है, विशेष रूप से राजस्थान के मरू क्षेत्रों में पाया जाता है। यह बिग्नोनियासी (Bignoniaceae) परिवार का एक पतझड़ी पेड़ है, जिस पर वसंत ऋतु में पलाश के पेड़ के समान, एक साथ बड़े पैमाने पर फूल खिलते हैं। रोहिड़ा, राजस्थान के लिए पारिस्थितिक और आर्थिक महत्व का पेड़ है, विशेष रूप से रेगिस्तानी क्षेत्रों में जहां यह रेत के टीलों पर पनपता है। यह अत्यधिक निम्न तापमान (लगभग -2°C) और उच्च तापमान (लगभग 50°C) दोनों को सहन कर सकता है, और शायद यही कारण है कि इसे ‘डेजर्ट टीक’ या ‘मारवाड़ टीक’ भी कहा जाता है। यह अपनी मजबूत और टिकाऊ लकड़ी की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है । मानव द्वारा उच्च मांग और धीमी गति से बढ़ने के कारण आज यह पेड़ IUCN रेड सूची में शामिल किया जा चुका है और वर्तमान में रोहिड़ा विलुप्त होने की ओर है तथा इसका भविष्य आज अनिश्चित बना हुआ है।

इसके फूल एक तुरही के आकार के होते हैं- जिससे पक्षी दो प्रकार से मकरंद निकालते है- या तो फूलों के भीतर अपना सिर डालकर या फिर परागण में सहायता किये बिना सीधा फूलों के आधार पर अपनी चोंच द्वारा छिद्र बनाकर। इस व्यवहार को ‘मकरंद चोरी’ भी कहा जाता है – यह एक ऐसी विधि है जिसके द्वारा जानवर फूलों के पराग के संपर्क में आए बिना मकरंद निकालते हैं।


पक्षियों द्वारा गिराए गए फूलों को खाते हुए चीतल हिरन (फोटो डॉ. धर्मेंद्र खांडल )

बुलबुल अपना सिर फूल के अंदर डाल कर मकरंद पीती है जबकि सनबर्ड फूल के आधार पर एक छोटा छिद्र करके मकरंद की चोरी करती है I बुलबुल द्वारा मकरंद पीते समय परागकण उसके सिर पर चिपक जाते हैं, परन्तु सनबर्ड परागण में सहायता किये बिना मकरंद निकालती है। यही प्रक्रिया मकरंद की चोरी (Nectar robbing) कहलाती है I इस प्रक्रिया के दौरान बुलबुल के सिर पर परागकण चिपक जाते हैं ,और उसका काला सिर पराग कणों से पीले रंग में रंग जाता है।
सनबर्ड के मकरंद चोरी करने का कारण है की वह आसानी से फूल के आधार पर संग्रहित मकरंद तक नहीं पहंचती है, क्योंकि फूल का आकार सनबर्ड की तुलना में बड़ा होता है कभी कभार यदि वह अपना सिर फूलों में डालती भी है तो परागकण से भरे परागकोश उसे छू नहीं पाते हैं I जिस कारण वह परागण की प्रक्रिया में भागीदारी नहीं निभाती है।

एक सफल परागण के लिए, फूल के आकार व संरचना और पक्षी की चोंच व सिर के आकार के बीच एक प्रकार की समरूपता होनी बहुत जरूरी है। अर्थात बुलबुल अपने बड़े सिर और छोटी चोंच के कारण रोहिड़ा के फूलों के साथ समरूप है क्योंकि छोटी चोंच के कारण उनको अपने सिर को पूरी तरह से फूल के भीतर ले जाना पड़ता है और ऐसा करते समय, उनके सिर परागकोष के सीधे संपर्क में आते है। वहीं दूसरी ओर सनबर्ड्स अपने छोटे सिर और लम्बी चोंच के कारण फूलों के परागकोष के संपर्क में आये बिना मकरंद निकाल ले जाती है।


रोहिड़े के फूल (फोटो डॉ. धर्मेंद्र खांडल)


इस प्रक्रिया में सनबर्ड तो मानो पूरी तरह से एक परजीव के रूप में स्थापित हो गयी परन्तु गहराई से देखें तो भले ही सनबर्ड फूलों से मकरंद की चोरी करती है परन्तु फिर भी अप्रत्यक्ष रूप से परागण में सहायता भी करती है। क्योंकि मकरंद चोरी के दौरान सनबर्ड ज्यादा से ज्यादा फूलों पर जाती है, जिससे वह बुलबुल के लिए मकरंद संघर्ष को बढाकर, उसे आसपास के कई फूलों और पेड़ों पर जाने के लिए मजबूर करती है। सनबर्ड और बुलबुल के बीच का यह संघर्ष, अप्रत्यक्ष रूप से रोहिड़े के पेड़ों को परपरागण (cross pollination) में मदद करता है।

वास्तव में सनबर्ड और बुलबुल दोनों ही परागण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन इस मामले में बुलबुल को “सच्चा परागणक” (true pollinators) और सनबर्ड्स को “प्रेरक” कहा जा सकता है। इसी प्रकार की टिप्पणियों को एक शोध पत्र में भी दिया गया है, जिसका शीर्षक है, “नेक्टर रॉबिंग पॉजिटिव इन्फ्लुएंस द रिप्रोडक्टिव सक्सेस ऑफ टेकोमेला अंडुलाटा” जहां पर्पल सनबर्ड रोहिड़ा में परपरागण को सकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं।


फोटो डॉ. धर्मेंद्र खांडल

सनबर्ड की भांति बुलबुल भी फूलों के आधार पर छिद्र बनाती है एवं पेड़ो से गिरे फूलों पर अक्सर दो अलग-अलग प्रकार के चिह्न देखने को मिलते हैं । जैसे कुछ फूलों के आधार पर छोटे-छोटे छिद्र, तो कुछ में बड़े अंडाकार छिद्र। पक्षियों के आकार को देख कर यह स्पष्ट समझ आता है कि छोटे छिद्र सनबर्ड द्वारा तथा बड़े छिद्र बुलबुल द्वारा किये जाते हैं। इसके अलावा, यह भी देखा जाता है की बुलबुल के संपर्क में आने से कई बार कोमल फूल टूट कर गिर भी जाते है। हो सकता है की बुलबुल का उद्देश्य फूलों से मकरंद निकालना नहीं बल्कि सिर्फ उन्हें तोडना है। यदि पेड़ों से नीचे गिरे हुए फूलों को देखा जाये तो यह पाया जाता है की, अधिकांश फूल प्राकृतिक रूप से मुरझा कर नहीं बल्कि पक्षियों (विशेषरूप से बुलबुल) द्वारा तोड़े हुए हैं , अथवा उनकी लापरवाही से टूटे हुए हैं। दिनेश भट्ट और अनिल कुमार (Fortkail 17, 2001) द्वारा भारत में रेड-वेंटेड बुलबुल के खाने की पारिस्थितिकी पर किये गए अध्ययन के अनुसार यह बुलबुल द्वारा फूलों की पंखुड़ियों को खाने के प्रयासों के संकेत हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पेड़ों से गिरे हुए इन फूलों को चिंकारा (Gazella bennettii) एवं नीलगाय (Boselaphus tragocamelus) आदि खाते हैं तथा यह रेड-वेंटेड बुलबुल और एंटीलोप के बीच सहभोजिता (commensalism) की प्रक्रिया को दर्शाता है।


फोटो डॉ. धर्मेंद्र खांडल

तो इस बार जब फरवरी- मार्च माह में जब रोहिड़ा पर फूल आये तो प्रयास करना की आप विभिन्न पक्षियों के साथ रोहिड़ा के मध्य होने वाले इस व्यवहार को देख सकें।